महासमुंद (आईपी न्यूज)। लॉकडाउन के बाद भी रक्तदान करने हेतु दानदाता आगे आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान कठिन परिस्थितियों में मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी न हो इसके लिए मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति, महासमुंद ने 13 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है। समिति के सदस्यों ने कहा कि आगे भी यह पुनित कार्य जारी रहेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते आवागमन की सुविधा न मिलने से मरीजों को रक्त की जरूरत होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है, मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ से संपर्क करने पर उनकी मदद की जाएगी। इसी तारतम्य में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती खट्टी निवासी करण निषाद को रक्त की आवश्यकता होने की जानकारी ओमकार साहू के माध्यम से समिति के संचालक रवि साहू को मिली। उनके आग्रह पर रक्त मित्र पुलिस विभाग में कार्यरत ओमकार नायक 8वॉ रक्तदान किया। इसी तरह सरिफाबाद (सांकरा) के एक मरीज यशोदा साहू को रक्त की आवश्यकता होने पर प्रीतम विश्वकर्मा ने 36वां रक्तदान कर रक्तदान-सेवादान किया। इसके लिए समिति ने पुलिस विभाग का आभार जताया है।

  • Website Designing