कोरबा (आईपी न्यूज़)। गुरुवार, 16 अप्रैल को कोरबा जिले के कटघोरा में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव में एक एसईसीएल कर्मी भी शामिल है। बताया गया है कि यह कर्मचारी एसईसीएल कोरबा प्रोजेक्ट की ढेलवाडीह भूमिगत खदान में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर कार्यरत है। यह कर्मचारी महाराष्ट्र के कामठी से आए 16 साल के किशोर जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ। कटघोरा स्थित तबलीग जमात की मस्जिद में कर्मचारी संक्रमित किशोर के संपर्क में आया था।प्रशासन ने 4 अप्रैल को ही कर्मचारी समेत उसके संपर्क में आए ढेलवाडीह व बगदेवा के 83 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था। होम आइसोलेट सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर एसईसीएल के विभागीय चिकित्सक नजर रख रहे हैं। समय रहते प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह से खदान के अन्य कर्मी प्रभावित नहीं हुए। बताया जा रहा है कि होम आइसोलेट 83 कर्मियों की अभी सैंपलिंग नहीं की गई है। गुरुवार को मिले तीनों पॉजिटिव मरीजों को एम्स, रायपुर भेजा जा चुका है।
Home State Wise एसईसीएल कर्मचारी भी है कोरोना पॉजिटिव, कोरबा प्रोजेक्ट की ढेलवाडीह अंडरग्राउंड माइंस...