सिंगरौली, 18 अगस्त। रविवार की सुबह नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (CBI) के के दो अधिकारी और एक सप्लायर के ठिकानों पर सीबीआई (CNI) की टीम ने छापेमारी की। बताया गया है कि इस छापेमारी में चार करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। हालांकि 4 करोड़ नगदी बरामद होने की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें : NCL : निदेशक तकनीकी ने दुधीचुआ क्षेत्र का दौरा किया, कहा- सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें

जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने जबलुपर से आकर छापेमारी की है। पहली रेड एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर की गई। इसके बाद सुरक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी बीके सिंह के घर और दफ्तर में टीम ने दबिश दी।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

दूसरी ओर सीबीआई की एक टीम सप्लायर रवि सिंह के ठिकाने पर जांच करने पहुंची। बताया गया है कि जयंत क्षेत्र में रवि सिंह के ठिकाने पर सीबीआई अधिकारियों ने डेढ़ करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। सीबीआई ने रवि सिंह को हिरासत में लिया और इस बीच उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

इसे भी पढ़ें : NCL : सीएमडी ने कंपनी के कामकाज को किया साझा और बताई भविष्य की योजनाएं

रवि सिंह एनसीएल का एक बड़ा सप्लायर है और यहां उसका खासा दबदबा है। बहरहाल सीबीआई की कार्रवाई जारी है।

 

  • Website Designing