बिलासपुर, 19 अगस्त। सेवानिवृत कोयला खदान मजदूर संघ, एसईसीएल (SECL) जोन के प्रतिनिधि मंडल नेकेन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें : NCL के निदेशक तकनीकी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी के ठिकानों पर CBI की रेड

मुलाकात के दौरान कोयला मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय से जुडी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सेवानिवृत कोयला खदान मजदूर संघ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री के समक्ष निम्न प्रमुख मांग रखीं :

  • नियमित पेंशन रिविजन की व्यवस्था
  • 01 01.2017 से मार्च 2018 तक सेवानिवृत कोयला मजदूरों को भी अधिकारियों के समान 20 लाख रुपए की बढ़ी दर से ग्रेच्युटी का भुगतान
  • सीपीआरएमएस-एन ई को 25 लाख तक विस्तारित करना
  • सीनियर सिटीजन को रेलवे यात्र टिकट में पूर्व की तरह छूट की सुविधा को बहाल करना

इसे भी पढ़ें : NCL सीएमडी के पीए, अन्य अधिकारी और सप्लायर के ठिकानों पर CBI की रेड में 4 करोड़ कैश बरामद

संघ के राष्ट्रीय मंत्री शंकर प्रसाद कुंडू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से भेंट की थी। इस प्रतिनिधि मंडल में महेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, नरेन्द्र सिंह, एनके प्रसाद, बीएस साही, बृजेश पासवान, राजाराम राय, भक्तिमय चक्रवर्ती, परितोष, तपन विश्वास, डीएन मिश्रा सम्मिलित थे।

  • Website Designing