BMS
BMS

बिलासपुर, 21 अगस्त। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में यूनियन की सदस्यता (वर्ष 2024) के मामले में बड़ा बदलाव आया है। एसईसीएल कंपनी स्तर पर पहली बार भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) टॉप पर पहुंचा है। 2023 तक सदस्यता के मामले में हिंद मजदूर सभा (HMS) सिरमौर बना हुआ था।

इसे भी पढ़ें : BMS कोयला कामगारों के मुद्दों को लेकर करेगा आंदोलन, यह है 17 सूत्रीय मांग

बीएमएस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार एबीकेएमएस की सदस्य संख्या 13,918 है। एचएमएस 13,704 पर आकर ठहर गया। 10,784 के साथ एटक तीसरे और 9,761 के आंकड़े के साथ इंटक चौथे नम्बर पर है। सदस्यता सत्यापन के चेक ऑफ सिस्टम में सीटू सम्मिलित नहीं है।

एसईसीएल एरियावार यूनियन की सदस्यता :

  • बिश्रामपुर (मैनपॉवर- 2447)
    बीएमएस- 1352, एचएमएस- 430, एटक- 990, इंटक- 151
  • भटगांव (मैनपॉवर- 2574)
    बीएमएस- 1084, एचएमएस- 1377, एटक- 374, इंटक- 634
  • बैकुंठपुर (मैनपॉवर- 3628)
    बीएमएस – 1427, एचएमएस – 1109, एटक – 864, इंटक – 769
  • चिरमिरी (मैनपॉवर- 2562)
    बीएमएस – 852, एचएमएस – 1404, एटक – 752, इंटक – 637
  • जोहिला (मैनपॉवर- 2402)
    बीएमएस – 1128, एचएमएस – 1120, एटक – 901, इंटक – 962
  • सोहागपुर (मैनपॉवर- 3321)
    बीएमएस – 1374, एचएमएस – 1174, एटक – 1198, इंटक – 1457
  • जमुना एंड कोतमा (मैनपॉवर- 2137)
    बीएमएस – 1235, एचएमएस – 724, एटक – 380, इंटक – 483
  • हसदेव (मैनपॉवर- 4005)
    बीएमएस – 799, एचएमएस – 1931, एटक – 1277, इंटक – 367
  • कोरबा (मैनपॉवर- 3869)
    बीएमएस – 1312, एचएमएस – 1265, एटक – 2000, इंटक – 1876
  • दीपका (मैनपॉवर- 1354)
    बीएमएस – 480, एचएमएस – 489, एटक – 266, इंटक – 221
  • गेवरा एवं मुख्यालय (मैनपॉवर- 2423)
    बीएमएस – 332, एचएमएस – 754, एटक – 581, इंटक – 449
  • कुसमुंडा (मैनपॉवर- 3246)
    बीएमएस – 1576, एचएमएस – 1150, एटक – 502, इंटक – 877
  • मुख्यालय बिलासपुर (मैनपॉवर- 554)
    बीएमएस – 199, एचएमएस – 233, एटक – 137, इंटक – 290
  • CWS गेवरा (मैनपॉवर- 216)
    बीएमएस – 89, एचएमएस – 68, एटक – 37, इंटक – 41
  • CS कोरबा (मैनपॉवर- 44)
    बीएमएस – 30, एचएमएस – 00, एटक – 26, इंटक – 21
  • CWS कोरबा (मैनपॉवर- 345)
    बीएमएस – 194, एचएमएस – 136, एटक – 156, इंटक – 212
  • रायगढ़ (मैनपॉवर- 1170)
    बीएमएस – 455, एचएमएस – 340, एटक – 343, इंटक – 314

नोट : रायगढ़ क्षेत्र की सदस्यता राशि जुलाई माह के वेतन से नहीं काटी गई है

  • Website Designing