नई दिल्ली। दुनियाभर के कई देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। देश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार शाम तक 14 हजार के पार पहुंच गई। इसके अलावा अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 14378 हो गया हैं, वहीं, पिछले 24 घंटे में 43 मौतें हुई हैं। इनमें से 11906 एक्टिव केस हैं। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, गुजरात छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाए जा चुके हैं, जबकि केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दोगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है। केंद्र चीन से पहुंची करीब पांच लाख त्वरित जांच किट उन राज्यों को बांटने की तैयारी में है, जहां सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं।
-स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, कोरोना से भारत में मृत्यु दर 3.3 फीसदी है। अगर उम्र के हिसाब से ऐनालिसिस किया जाए तो 14.4 फीसदी मौतें 45 साल तक के लोगों की हुई है। वहीं, 45-60 फीसदी के उम्र के मरीजों में 10.3 फीसदी, 60- 75 साल के मरीजों में 33.1 फीसदी और 75 साल से ऊपर के मरीजों में 42.2 फीसदी मृत्यु दर रही है।
-23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले
मरकज से जुड़े कोरोना संक्रमण के केस
तमिलनाडु- 84%
तेलंगाना-
दिल्ली-63%
आंध्र प्रदेश-61%
उत्तर प्रदेश- 59%
– स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि करीब 23 राज्यों में तबलीगी जमात की वजह से मामले बढ़े और दिल्ली में 63 फीसदी मरीजों का कनेक्शन जमात से ही है।
– स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों के 22 जिलों में 14 दिन से कोई मरीज नहीं है।
– स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 45 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस नहीं आया है।
– स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 23 राज्यों के 47 जिलों में कोई केस नहीं आया है।
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 991 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल मामले 14378 हैं।
– वहीं, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस से 28 मौतें हुई हैं। इसके अलावा 543 नए मामले सामने आए हैं।
– कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 14378 हो गई। वहीं, अब तक देश में 480 लोगों की मौत हो चुकी है।
– स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार शाम पत्रकारों से कहा ,’लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन दिन में दुगुने हो रहे थे । जबकि पिछले सात दिन में यह दर 6 . 2 दिन रही । वहीं, केंद्रशासित प्रदेशों और 19 राज्यों में यह दर राष्ट्रीय औसत से कम है।’
– अहमदाबाद में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में शुक्रवार को संक्रमण 1021 तक पहुंच गया जबकि 92 नये मामले सामने आये । वहीं दो और मौतों के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 38 पहुंच गई। महाराष्ट्र (3236), दिल्ली (1640), तमिलनाडु (1323), राजस्थान (1193) और मध्यप्रदेश (1164) में मामलों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है।
– इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) में महामारी एवं संक्रामक रोग विषय के प्रमुख डॉ रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 की 3,19,400 जांच की गई है।
#WATCH Positive trend noted in 47 dists of 23 states. No positive case reported in last 28 days in Mahe of Puducherry,&Kodagu of Karnataka. In 45 other dists,no new positive case reported in last 14 days-22 dists in addition to those mentioned earlier:Lav Aggarwal,Health Ministry pic.twitter.com/2uL7rqN2rT
— ANI (@ANI) April 18, 2020