कोरबा, 21 अगस्त। बुधवार को दो दिवसीय एसईसीएल (SECL) दौरे पर पहुंचे कोल इंडिया सीवीओ (CVO) ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने गेवरा क्षेत्र में एसईसीएल मेगा परियोजनाओं के महाप्रबंधकों के साथ इस वर्ष के सतर्कता अभियान को लेकर संवाद किया।

इसे भी पढ़ें : SECL : भू-स्वामियों की रोजगार स्वीकृति में आई तेज़ी, इस साल अब तक 337 लोगों को मिली नौकरी

इस दौरान श्री त्रिपाठी द्वारा इस वर्ष के निवारक सतर्कता अभियान को लेकर चर्चा करते हुए इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डाला एवं तीन- माह तक चलने वाले अभियान के प्रमुख बिन्दुओं के बारे में भी बताया। इसके उपरांत “आईटी इनिशिएटिव्स” विषय पर एक तकनीकी प्रशिक्षण सत्र रखा गया। इसमें आईटी की प्रासंगिकता को समझाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में किए गए आईटी इनिशिएटिव्स के बारे में विस्तार से बताया।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

इससे पहले गेवरा क्षेत्र पहुंचने पर श्री त्रिपाठी ने सबसे पहले गेवरा माइन का दौरा किया तथा शॉवेल एवम् डंपर से लोडिंग- अनलोडिंग, सरफेस माइनर से कोल कटिंग तथा सीएचपी रेक लोडिंग एवम् व्यू पॉइंट से खदान का जायज़ा लिया गया। इस दौरान उन्होने आम्रकानन में वृक्षारोपण भी किया।

इसे भी पढ़ें : सदस्यता : एसईसीएल कंपनी स्तर पर HMS का दबदबा खत्म, BMS पहली बार टॉप पर

इस दौरान निदेशक (तकनीकी) एसएन कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल प्रणब कुमार पटेल, महाप्रबंधक सतर्कता प्रकाश चंद्रा, मेगापरियोजनाओं के महाप्रबंधकगण एव अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Website Designing