WCL के निदेशक (तकनीकी) ए. के. सिंह की प्रमुख उपस्थिति में आज WCL तथा अदानी पॉवर महाराष्ट्र लिमिटेड (Adani Power Maharashtra Limited) के बीच रेस्क्यू कवर (रेस्क्यू अफिलीएशन) के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

WCL की ओर से महाप्रबंधक (खान बचाव केंद्र) दिनेश बिसेन तथा अदानी पॉवर महाराष्ट्र लिमिटेड की और से हेड यू. जी. माइनिंग एल. सुधाकर तथा महाप्रबंधक (संचालन) पी. संपथ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

उल्लेखनीय है कि WCL के खान बचाव केंद्र का उपयोग WCL के कमांड क्षेत्र में कई सरकारी तथा निजी कंपनियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है, जिनमे MOIL, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड, RCCPL, HCL, IMFA, Ultratech, UCIL, HZL आदि शामिल हैं।

इन गतिविधियों से WCL पिछले 10 वर्षों में लगभग 3 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया है ।

  • Website Designing