भारत के साथ सीमाएं साझा करने वाले देशों में चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमार और अफगानिस्तान शामिल हैं। इन देशों के निकाय भारत सरकार की मंजूरी के बिना निवेश नहीं कर सकेंगे।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कहा कि भारत में होने वाले किसी निवेश के लाभार्थी भी यदि इन देशों से संबंधित होंगे, तो मंजूरी जरूरी होगी। वहीं, सरकार के इस निर्णय से चीन जैसे देशों पर प्रभाव पड़ सकता है। पाक के निवेशकों पर शर्त पहले से लागू है।

राहुल बोले- संज्ञान के लिए धन्यवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एफडीआई नियमों में संशोधन किए जाने पर *ट्वीट, मेरी ओर से आगाह किए जाने का संज्ञान लेने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद।

  • Website Designing