CIL Head Office
CIL Head Office

कोलकाता, 17 सितम्बर। कोल इंडिया मुख्यालय सहित अनुषांगिक कंपनियों के 11 स्थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendras) खुलेंगे।

यहां बताना होगा कि कोल इंडिया प्रबंधन ने किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।

सीआईएल प्रबंधन ने कहा है कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य कोल इंडिया परिसर में जन औषधि केंद्रों की स्थापना के माध्यम से कोल इंडिया से जुड़े कार्यबल और समुदायों को उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। इन दवाओं से श्रमिकों, निवासियों और परिवारों को जेब से होने वाले खर्च को बचाने में मदद मिलेगी और परियोजना क्षेत्रों में उद्यमियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यहां खुलेंगे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र :

1. CIL-HQ – Kolkata, West Bengal
2. ECL – Sanctoria, West Bengal
3. BCCL – Dhanbad, Jharkhand
4. CCL – 1. Ranchi, Jharkhand
5. CCL – 2. Ranchi, Jharkhand
6. SECL – Bilaspur, Chhattisgarh
7. WCL – Nagpur, Maharashtra
8. NCL – Singrauli, M.P.
9. MCL – Sambalpur, Orissa
10. NEC – Margherita Assam
11. CMPDIL – Ranchi, Jharkhand

  • Website Designing