बिलासपुर, 22 सितम्बर। एनटीपीसी (NTPC) के बोर्ड ने सीपत (Sipat) सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के लिए 9,790.87 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इसे भी पढ़ें : अदानी ने लैंको की अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी की, कंपनी की छत्तीसगढ़ में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 2570 MW हुई
तीसरे चरण के तहत सीपत में 800 मेगावाट क्षमता वाली इकाई स्थापित की जाएगी। यह यूनि एडवांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नॉलजी (Advanced Ultra Super Critical Technology Demonstration Plant) पर आधारित होगी। डेमोनेस्ट्रेशन प्लांट के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। एड्वांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नॉलजी से विकसित किए जाने वाला यह देश ही नहीं बल्कि विश्व का पहला पॉवर प्लांट होगा। एड्वांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल बायलर पैरामीटर के आधार पर पल्वराइज्ड कोल फायर्ड थर्मल पॉवर परियोजना होगी।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की माइन रेस्क्यू टीम का पूरी दुनिया में बजा डंका, अंतरराष्ट्रीय खान बचाव स्पर्धा में दूसरा स्थान
यह विद्युत संयंत्र एनटीपीसी लिमिटेड और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित संयुक्त उद्यम द्वारा स्थापित किया जाएगा। यहां बताना होगा कि AUSCTDP तकनीक को इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च, भेल और एनटीपीसी के संयुक्त अनुसंधान एवं विकास प्रयासों से स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।