मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने सामान्य भविष्य निधि सहित अन्य जमा निधियों के लिए ब्याज दर का निर्धारण किया है। इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।
वित्त विभाग ने एक जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक के लिए विभिन्न निधियों में जमा राशियों पर 7.1 प्रतिशत ब्याज दर का निर्धारण किया है।
इसके दायरे में सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्य भारत जीवन बीमा निधि, विभागीय भविष्य निधि, मध्य प्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा-सह बचत योजना आएगी।