कोरबा, 23 सितम्बर। सोमवार को एसईसीएल (SECL) सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कोरबा जिले में स्थित दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे एवं खनन तथा ओबी गतिविधियों की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों का बोनस : मानकीकरण समिति की बैठक से पहले यूनियन को बनानी होगी संयुक्त रणनीति

डॉ मिश्रा ने खदान में श्रीराम एवं केसीसी पैच में कोल फेस तक जाकर ओबी एवं खनन गतिविधियों की जानकारी ली। वे डिपार्टमेंटल पैच भी गए एवं शोवेल के कार्यसंचालन की विस्तृत समीक्षा की।

दौरे के दौरान उन्होंने हाल रोड एवं अप्रोच रोड का भी निरीक्षण किया एवं इनके बेहतर रखरखाव के लिए टीम को निर्देशित किया।

कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने खदान की उत्पादन-उत्पादकता के बारे में जानकारी ली एवं डिपार्टमेंटल इक्विपमेंट की उत्पादकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले समय में उत्पादन में वृद्धि लाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की एवं उत्पादन-उत्पादकता से जुड़े प्रमुख बिन्दुओं पर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें : भूमिगत कोयला खदान का हीरो है “Load Haul Dumper”

इस दौरान सीएमडी डॉ मिश्रा ने ऑफिसर्स क्लब दीपका में स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण भी किया।

  • Website Designing