नई दिल्ली, 30 सितम्बर। कोल इंडिया (CIL) की सबसे बड़ी अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने 100 मिलियन टन (MT) उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने यह उपलब्धि 29 सितम्बर को प्राप्त की है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया बोनस : 1,963 करोड़ रुपए का होगा वितरण, मार्केट में आएगा बूम

एमसीएल ने बीते साल 2023- 24 के मुकाबले 18 दिवस पहले ही 100 मिलियन टन के कोयला उत्पादन को पार कर लिया है। चालू वित्तीय वर्ष में एमसीएल के समक्ष 225 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड बोनस @ 93,750

इधर, कोल इंडिया लिमिटेड ने 29 सितम्बर की स्थिति में 339.36 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। सीआईएल के लिए 838.2 मिलियन टन का टारगेट निर्धारित है।

  • Website Designing