नई दिल्ली, 01 अक्टूबर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 341.34 मिलियन टन उत्पादन (MT) दर्ज किया है। जबकि डिस्पैच 364.87 मिलियन टन हुआ है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : सीनियर यूनियन लीडर एक लाख बोनस में बने रोड़ा, शिवकुमार ने बताई इन- साइड स्टोरी

पहली छमाही के लिए कंपनी के समक्ष 356.39 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य था। चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया को 838.2 मिलियन टन उत्पादन करना है।

पहली छमाही में अनुषांगिक कंपनीवार उत्पादन :

  • बीसीसीएल : 19.9
  • सीसीएल : 35.68
  • ईसीएल : 20.79
  • एमसीएल : 101.02
  • एनसीएल : 66.51
  • एसईसीएल : 71.48
  • डब्ल्यूसीएल : 26.67
  • Website Designing