सिंगरौली, 06 अक्टूबर। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के कर्मचारियों को लाभांश के तौर पर 39 हजार 500 रुपए का लाभ मिलेगा। शनिवार को आयोजित हुई कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) की बैठक में इस पर सहमति बनी है।

सीएमडी बी. साईराम की अध्यक्षता में कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान लाभांश को लेकर चर्चा की गई। कर्मचारियों को 39 हजार 500 रुपए लाभांश प्रदान करने कर सहमित बनी।

18 अक्टूबर को एनसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग होगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा लाभांश संबंधी जेसीसी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों को लाभांश भुगतान किया जाएगा।

बैठक में एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) जितेंद्र मलिक एवं निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों में सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह एवम् राम प्रताप सिंह, बीएमएस से श्यामधर दूबे एवं अरुण कुमार दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे एवम् बी.एन. सिंह उपस्थित रहे।

संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन एवं समन्वय राजेश चौधरी उप-महाप्रबंधक (कार्मिक) के दिशा-निर्देश में औद्योगिक संबंध विभाग द्वारा किया गया।

  • Website Designing