रांची, 06 अक्टूबर। रविवार को कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के दौर पर रहे। इस दौरान उन्होंने सीसीएल के प्लांट फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत 5 एमटीवाई क्षमता वाले कोनार कोल हैंडलिंग प्लांट का शिलान्यास किया।

इसे भी पढ़ें : NCL : कोयला कामगारों को इतना मिलेगा लाभांश, JCC में बनी सहमति

इसी तरह कोयला राज्य मंत्री ने सीसीएल के 7 एमटीवाई क्षमता वाले कारो कोल हैंडलिंग प्लांट का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह), सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीसीएल सीएमडी सहित अन्य की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें : SECL : सीएमडी पहुंचे गेवरा खदान, ओबीआर आउटपुट बढ़ाने पर दिया जोर

कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

  • Website Designing