नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। केन्द्र सरकार ने बम धमकियों के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के महानिदेशक विक्रम देव दत्त (Vikram Dev Dutt) का तबादला किया है। दत्त को कोयला मंत्रालय में सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अगले सप्ताह नए महानिदेशक की नियुक्ति की जाएगी।
विक्रम देव दत्त अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक दत्त की कोयला मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
दत्त ने 2020 में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों को नियंत्रित करने के लिए सरकार के उपायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख सचिव के रूप में दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का कार्यभार संभाला था।