राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए देश भर में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है। ऐसे में पुलिस ने भीड़ जुटाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सेहत के नाम पर जागरूकता के लिए स्पीकर बजवाकर जुंबा डांस का आयोजन कराया। इस दौरान यहां भारी भीड़ जमा हो गई थी। यह घटना शहर के बीच स्थित तिरंगा चौक और भारत माता चौक की है, जहां पर एएसपी सुरेशा चौबे के नेतृत्व में शाम करीब 6:30 बजे कार्यक्रम शुरू किया गया, लेकिन धीरे-धीरे फिल्मी गीत और भांगड़ा शुरू हो गया।

जुंबा के लिए 9 युवतियों की एक टीम को बुलाया गया। सड़क किनारे स्पीकर लगाकर आस-पास मौजूद लोग घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर नाचने लगे। धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। इस संबंध में एएसपी चौबे का कहना है कि लॉकडाउन के बीच सेहत के लिए जागरूक करने ये आयोजन हुआ। इसमें खुद एएसपी चौबे जमकर थिरकती रहीं। आम लोगों पर सख्ती बरतने और नियमों का हवाला देने वाले अफसरों ने इस लापरवाही की ओर झांका तक नहीं। वहीं कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इस मामले में कुछ कहने से इंकार कर दिया।

इस सेल्फी में खुद एएसपी सुरेशा चौबे दिख रही हैं। उनसे सवाल किया तो कहा, आज से जुंबा बंद कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ है। आप चाहें तो वीडियो देख सकते हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि- ‘लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कोई निजी आयोजन नहीं था। हमने ये आयोजन बंद करा दिया गया है। अब ये आयोजन कहीं भी नहीं होगा।’

 

 

source : Haribhoomi

  • Website Designing