आपको बता दें कि गुजरात में सबसे अधिक अहमदाबाद में ही कोरोना के कुल 1638 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 1459 एक्टिव मामले हैं साथ ही 105 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक कुल 75 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है।
अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर वियज नेहरा का कहना है, ‘कोरोना केस के डबल होने का दर अभी चार दिन है, उस हिसाब से 15 मई तक यहां 50 हजार केस और मई के अंत तक यह आंकड़ा आठ लाख के करीब चला जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा है कि हमारा लक्ष्य इसे आठ दिन करने का है। यह काफी कठिन है, क्योंकि कुछ ही देश इसमें सफल रहे हैँ।
उन्होंने बताया, ‘अमेरिका और यूरोप का डबलिंग रेट अभी चार दिन है। अभी तक सिर्फ दक्षिण कोरिया इसे आठ दिन कर पाया है। अगर हम यह करने में सफल होते हैं तो 15 मई तक यह दस हजार तक जाएगा और 31 मई तक 50 हजार तक।
उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की दिशा में कदम उठाया है, हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
source : Hindustan