नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। वेदांता समूह (Vedanta Group) की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Limited) की कायड़ भूमिगत खदान (Kayad UG Mine) देश की पहली ऐसी पहली खदान है, जहां रात्रि पाली में भी महिला कर्मचारी ड्यूटी करती हैं।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की कायड़ खदान राजस्थान के अजमेर क्षेत्र में स्थित है। इस भूमिगत खदान के नियंत्रण कक्ष में महिलाएं रात्रि पाली में काम करती हैं। खदान से अयस्क का उत्खनन होता है, जिससे जिंक एवं लेड कंसन्ट्रेट का उत्पाद होता है।

प्रबंधन ने रात्रि पाली में महिला कर्मचारियों की तैनाती पर कहा कि धातु और खनन उद्योग में लैंगिक समानता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम एक सुरक्षित, समावेशी और सशक्त कार्यस्थल को बढ़ावा देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बेहतर सुरक्षा उपायों और विशेष प्रशिक्षण के साथ, हम महिलाओं को तकनीकी भूमिकाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार कर रहे हैं, जिससे विविधता और समानता के लिए एक नया मानक स्थापित हो रहा है।

  • Website Designing