कोलकाता, 26 अक्टूबर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) बोर्ड ने ठेका श्रमिकों (contract workers) को 8.33 प्रतिशत बोनस देने के निर्णय पर मुहर लगा दी है। शुक्रवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : दूसरी तिमाही में कम बिक्री, शुद्ध लाभ में 22% की गिरावट

बताया गया है कि सोमवार, 28 अक्टूबर को कोयला ठेका श्रमिकों को बोनस का भुगतान करने संबंधी आदेश जारी कर दिया जाएगा।

यहां बताना होगा कि 29 सितम्बर को नई दिल्ली में हुई जेबीसीसीआई- XI की मानकीकरण समिति में नियमित कामगारों तथा ठेका श्रमिकों को 8.33 प्रतिशत सालाना बोनस देने का निर्णय लिया गया था। नियमित कामगारों को बोनस भुगतान का आदेश तत्काल हो गया था। ठेका श्रमिकों के बोनस के निर्णय को बोर्ड की मंजूरी चाहिए थी।

इसे भी पढ़ें : NTPC कोरबा राख का ढेर लगाने में आगे, उपयोगिता केवल 60%, सीपत- लारा 100%

इधर, ठेका श्रमिकों के बोनस संबंधी आदेश जारी करने में हो रहे विलंब को लेकर आंदोलन शुरू हो गया था। दिवाली के पहले ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान की मांग हो रही थी।

  • Website Designing