कोरबा, 03 नवम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की भटगांव कोलियरी भूमिगत खदान को कंसेंट टू ऑपरेट जारी कर दिया गया है। खदान से कोयला उत्पादन यथावत रहेगा।

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने 31 अक्टूबर, 2024 को बोर्ड की सहमति का नवीनीकरण जारी किया। भटगांव भूमिगत खदान का कंसेंट टू ऑपरेट 31 अक्टूबर, 2024 तक ही था। बोर्ड की सहमति के नवीनीकरण हो जाने से खदान से कोयला उत्पादन निरंतर होगा। खदान की सालाना उत्पादन क्षमता 0.40 मिलियन टन है।

कंसेंट टू ऑपरेट के नवीनीकरण के लिए स्थानीय यूनियन द्वारा प्रयास किया जा रहा था। बीएमएस, एचएमएस, इंटक, सीटू, एटक के नेताओं द्वारा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात की गई थी।

बाद में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट कर भटगांव भूमिगत खदान का कंसेंट टू ऑपरेट के नवीनीकरण की मांग रखी गई थी।

 

  • Website Designing