कोरबा (आईपी न्यूज़)। राजस्थान के कोचिंग हब से छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं को लेकर बसें कल कोटा से रवाना हो जायेंगी। कोटा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों के विद्यार्थियों के लिए बसों की रवानगी का समय, रवानगी स्थल और बसों की संख्या तय कर जानकारी कोरबा जिला प्रशासन को भेजी है। बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों को लेकर बसें कोटा में तीन तय जगहों से कल 26 अप्रैल को शाम सात बजे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। कोटा के कंट्री इन से नौ बसें, सत्यार्थ से आठ बसें और कुनहाड़ी से 11 बसें बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों को लेकर रवाना होंगी। कोटा जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना सभी कोचिंग संस्थानों को दी गई है। कोरबा जिला प्रशासन ने भी पालकों से अपील की है कि वे कोटा में कोचिंग के लिए गये अपने बच्चों को बसों के रवानगी स्थल और समय के बारे में अपने स्तर पर भी दूरभाष पर बातचीत के दौरान बता दें ताकि बच्चे निर्धारित समय पर निर्धारित जगह पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ आने के लिए बसों में सवार हो सकें।

  • Website Designing