रायपुर, 13 नवम्बर। बुधवार को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel PLant) के ब्लास्ट फर्नेस-6 में गैस रिसाव की घटना हुई। इसकी चपेट में आए तीन ठेका श्रमिकों का इलाज चल रहा है।
इधर, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कहा है कि तीनों ठेका श्रमिकों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। एक श्रमिक की स्थिति थोड़ी नाजूक है।
यहां बताना होगा कि ब्लास्ट फर्नेस-6 में कैपिटल रिपेयर का कार्य में लगे 3 ठेका श्रमिक गैस रिसवा की चपेट में आ गए थे। यह घटना दोपहर करीब डेढ बजे बजे घटी थी।
ठेका श्रमिक मोहम्मद मेराज (36 वर्ष), हरिचरण (47 वर्ष) और मोहन लाल गुप्ता (55 वर्ष) अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। आसपास मौजूद कर्मचारियों द्वारा इसकी खबर उच्चाधिकारियों को दी गई और तत्काल मौके पर एम्बुलेंस को भेजा गया। मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रिफर किया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।