नागपुर, 21 नवम्बर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) द्वारा दुर्घटनाओं इत्यादि का शिकार हुए जानवरों के पुनर्वास के लिए काम किया जाएगा।
गुरुवार, 21 नवम्बर को डब्ल्यूसीएल प्रबंधन ने सीएसआर (CSR) परियोजना के तहत “बचाए गए जानवरों के पुनर्वास के लिए शेड का निर्माण“ के लिए पीपुल फॉर एनिमल्स (People for Animals) के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
पीपुल फॉर एनिमल्स एक ट्रस्ट है जो 1999 से वर्धा में एक बचाव केंद्र के रूप में काम कर रहा है, जो दुर्घटनाओं, अवैध शिकार और मानव-वन्यजीव संघर्षों से बचाए गए घरेलू जानवरों और वन्यजीवों सहित विभिन्न प्रकार के जानवरों की देखभाल करता है।
एमओयू पर डब्ल्यूसीएल की ओर से जीएम (सीएसआर/कल्याण) अनिल कुमार सिंह और पीपुल फॉर एनिमल्स, वर्धा, नागपुर के सचिव आशीष गोस्वामी ने हस्ताक्षर किए।