नई दिल्ली, 25 नवम्बर। वाणिज्यिक खनन (Commercial Coal Mining) के तहत 10वें दौर की चल रही ई-नीलामी में तीसरे दिवस एक कोयला ब्लॉक की नीलामी हुई।

केरेनदरी बीसी नार्थ कोल ब्लॉक झारखण्ड राज्य में स्थित है। इस कोल ब्लॉक को ओडिशा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड (Orissa Alloy Steel Private Limited) ने हासिल किया है। यह कोयला ब्लॉक आंशिक रूप से खोजा गया कोयला ब्लॉक है। इसमें 600 मिलियन टन का कोल रिजर्व है।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने 21 जून, 2024 को 10वें दौर के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। बोलियों के मूल्यांकन के बाद 21 नवम्बर से नौ खदानों के लिए आगे की ई-नीलामी शुरू हुई है। पहले दिवस तीन एवं दूसेर दिवस पांच कोल ब्लॉक्स की नीलामी हुई थी।

  • Website Designing