कोरबा (आईपी न्यूज)। कोटा, राजस्थान से छात्र मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। राज्य सरकार द्वारा भेजी गई बसों के जरिए इनकी वापसी हो रही है। इधर, बताया गया है कि कोटा से आने वाले 2214 छात्रों को क्वारेंटाइन करने के लिए प्रदेश के सात जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कांकेर, रायगढ़, कवर्धा, बेमेतरा में व्यवस्था की गई है। छात्र अपने संभाग मुख्यालयों में नहीं रहेंगे। देखें किस जिले के छात्र किस जिले में रहेंगे :
– रायपुर : बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर, पेंड्रा, कांकेर (कुल छात्र 709)
– दुर्ग : सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया (कुल छात्र 473)
– बिलासपुर : दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा (कुल छात्र 409)
– कांकेर : बस्तर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा (कुल छात्र 127)
– रायगढ़ : जशपुर (कुल छात्र 55)
– कवर्धा : रायपुर, महासमुंद (कुल छात्र 252)
– बेमेतरा : धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, बलरामपुर (कुल छात्र 189)