NTPC KORBA

कोरबा, 30 नवम्बर। एनटीपीसी, कोरबा (NTPC Korba) ने कर्मचारी विकास केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षु ( Apprentice Trainees) भर्ती निकाली है। यह भर्ती एक साल के लिए की जाएगी।

एनटीपीसी, कोरबा द्वारा कुल 65 प्रशिक्षु प्रशिक्षुओं को नियुक्त किया जाएगा।

स्नातक लेवल के लिए पद और पदों की संख्या

मैकेनिकल- 15, इलेक्ट्रिकल- 15, इलेक्ट्रॉनिक्स/सीएंडआई- 10, सिविल- 2
स्टाइपेंड : 9,000 रुपए मासिक

डिप्लोमा लेवल के लिए पद और पदों की संख्या

मैकेनिकल- 8, इलेक्ट्रिकल- 8, इलेक्ट्रॉनिक्स/सीएंडआई- 5, सिविल- 2
स्टाइपेंड : 8,000 रुपए मासिक

अन्य जरूरी बातें :

  • 50 प्रतिशत स्टाइपेंड सरकार द्वारा सीधे डीबीटी मोड में दिया जाएगा और बाकी का भुगतान एनटीपीसी, कोरबा द्वारा किया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उम्मीदवारों का चयन भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल द्वारा स्वचालित रूप से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को सरकारी पोर्टल https://nats.education.gov.in का उपयोग करके आवेदन करना होगा
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 15 दिसम्बर, 2024

  • Website Designing