मानव संसाधन विभाग द्वारा WCL के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वित्त विभाग के अधिकारियों के लिए 02 से 06 दिसंबर 2024 तक पांच दिवसीय फंक्शनल स्किल अपडेशन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
समापन समारोह WCL के निदेशक (वित्त तथा कार्मिक) बिक्रम घोष के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक (कार्मिक /मासंवि) पी. नरेन्द्र कुमार तथा महाप्रबंधक (वित्त) डी के चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बिक्रम घोष ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा की, वित्त विभाग के अधिकारियों का किसी भी संस्था में महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्हें निरंतर अपनी स्किल को अपडेट करते रहना चाहिए। ऐसे प्रशिक्षण के माध्यम से अधिकारियों को अपने कार्यों में मदद होती है।
प्रशिक्षण के आयोजन हेतु उन्होंने मानव संसाधन विभाग की सराहना की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्त विभाग के 25 अधिकारियों ने प्रतिभागी रहें।