ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) की कारें खरीदना नए साल में महंगा हो जाएगा। हुंडई मोटर ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से कंपनी के सभी मॉडल की कीमतें बढ़ जाएंगी।
कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट में इजाफा, एक्सचेंज रेट रहे 3 मेनबोर्ड IPC का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
ह्युंडै मोटर इंडिया (HMIL) के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती का असर कस्टमर्स पर न पड़े या कम से कम असर हो, इसकी कोशिश की है। हालांकि, अब इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के चलते मामूली इसका कुछ असर कस्टमर्स पर डालना जरूरी हो गया है।
ह्युंडे की यह बढ़ोतरी सभी मॉडल पर लागू होंगी और कीमतों में 25,000 रुपये तक का इजाफा हो जाएग। यह बदलाव सभी MY25 (मार्केटिंग ईयर 2025) मॉडल्स पर लागू होगा।
इससे पहले, ह्युंडे ने जनवरी 2023 और अप्रैल 2024 में कीमतें बढ़ाई थीं। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.5%-2% तक का इजाफा किया था। जबकि अप्रैल 2024 में, BS6 फेज-॥ नॉर्म्स के चलते मॉडल्स में किए गए अपडेट्स के चलते दाम बढ़े थे।