सिंगरौली, 08 दिसम्बर। कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एनसीएल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप ट्राफ़ी पर कब्जा जमाया।

साथ ही पुरुष एकल स्पर्धा में एनसीएल के श्री मनीष सोनी चैंपियन रहे तो पुरुष डबल्स स्पर्धा में श्री मेराज अहमद एवं श्री रजत मलिक की जोड़ी विजेता के रूप में उभरी । पुरुष ओपन वेटेरंस डबल स्पर्धा में श्री नौशाद आलम एवं श्री सरणजीत सिंह चैंपियन रहे।

इतना ही नहीं, पुरुष ओपन डबल्स स्पर्धा में श्री अरूप मित्रा उपविजेता रहे, वहीं महिला ओपन डबल्स स्पर्धा में श्रीमती इंदु बाला द्वितीय स्थान अर्जित करते हुए उपविजेता रहीं। एनसीएल प्रबंधन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई दी है।

  • Website Designing