नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (Industrial Punch Desk) : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने 150 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज किया है। टारगेट पूरा करने के लिए लिए कंपनी को साढ़े तीन माह में 75 मिलियन टन उत्पादन और करना है।
चालू वित्तीय वर्ष में एमसीएल के समक्ष 225 मिलियन टन का लक्ष्य है। कंपनी के प्रदर्शन के को देखते हुए माना जा रहा है कि लक्ष्य पार हो जाएगा। 2023- 24 में कंपनी ने 206 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।
एमसीएल कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। इधर, 15 दिसम्बर की स्थिति में कोल इंडिया का कुल उत्पादन 505.84 मिलियन टन पर पहुंचा है।