माइन रेस्क्यू स्टेशन नागपुर ने अपने दायरे को और आगे बढ़ाते हुए आज WCL तथा मॉयल लिमिटेड के बीच रेस्क्यू कवर (रेस्क्यू अफिलीएशन) के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इसे भी पढ़ें : इंटरनेशनल माइंस रेस्क्यू बॉडी के सदस्य ग्रिस्का ने WCL CMD से मुलाकात की
WCL की ओर से महाप्रबंधक (खान बचाव केंद्र) श्री दिनेश बिसेन तथा मॉयल लिमिटेड की और से श्री प्रशांत करैया ने सीएमडी मॉयल एवं अन्य निदेशकों की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इसे भी पढ़ें : WCL झंकार महिला मंडल : आभा द्विवेदी ने किया दिव्यांग बच्चों के “गीत झंकार बैंड” का उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि WCL के खान बचाव केंद्र का उपयोग WCL के कमांड क्षेत्र में कई सरकारी तथा निजी कंपनियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है जिनमे सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड, RCCPL, HCL, IMFA, Ultratech, UCIL, HZL, अदानी पावर आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों से WCL पिछले वर्ष लगभग 2 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया है।