भोपाल, 25 दिसम्बर। मध्य प्रदेश सरकार की विभिन्न विद्युत कंपनियों में नियमित पदों पर 2572 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

इन कंपनियों में होगी भर्ती

  • म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर
  • म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, जबलपुर
  • एम.पी.पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर
  • म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर
  • म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल
  • म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, जबलपुर

इन पदों पर होगी भर्ती

  • कार्यालय सहायक श्रेणी- 3 प्रशिक्षु – 818 पद
  • लाइन परिचारक (वितरण) प्रशिक्षु – 1196 पद
  • सुरक्षा उप निरीक्षक – 07 पद
  • कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल प्रशिक्षु – 14 पद
  • कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रानिक्स प्रशिक्षु – 03 पद
  • कनिष्ठ अभियंता/ सहायक प्रबंधक (सिविल) प्रशिक्षु – 30 पद
  • कनिष्ठ अभियंता/ सहायक प्रबंधक (पोरषण/वितरण/संयंत्र) इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षु – 237 पद
  • सहायक विधि अधिकारी/विधि सहायक प्रशिक्षु – 31 पद
  • सहायक प्रबंधक (मा.सं) प्रशिक्षु – 12 पद
  • सहायक प्रबंधक (सु.प्रौ.) प्रशिक्षु – 04 पद
  • संयंत्र सहायक मैकेनिकल प्रशिक्षु – 46 पद
  • संयंत्र सहायक इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षु – 28 पद
  • औषधी संयोजक (फर्मासिस्ट) – 02 पद
  • भण्डार सहायक प्रशिक्षु- 18 पद
  • कनिष्ठ शीघ्रलेखक- 18 पद
  • एनएमएम- 05 पद
  • ड्रेसर- 03 पद
  • स्टाफ नर्स- 01 पद
  • लैब टेक्नीशियन – 05 पद
  • रेडियोग्राफर – 05 पद
  • ईसीजी टेक्नीशियन – 06 पद
  • अग्निशामक- 05 पद
  • प्रकाशन अधिकारी- 01 पद
  • सुरक्षा सैनिक- 31 पद
  • प्रोग्रामर प्रशिक्षु- 06 पद
  • कल्याण सहायक्र प्रशिक्षक – 03 पद
  • सिविल परिचारक प्रशिक्षु – 38 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन प्रारंभ 24 दिसम्बर, 2024
  • अंतिम तिथि – 23 जनवरी, 2025

विवरण के लिए पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें : MP Power Company Recruitment

अधिकृत वेबसाइट :www.mponline.gov.in अथवा iforms.mponline.gov.in

  • Website Designing