बिलासपुर, 25 दिसम्बर। एसईसीएल (SECL) के मुनाफे के आधार पर कामगारों को उपहार प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना को सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा द्वारा रिटायरमेंट से पहले स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल संचालन समिति की हुई बैठक

यहां बताना होगा कि मंगलवार को एसईसीएल मुख्यालय में संचालन समिति (SECL Steering Committee) की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कंपनी को होने वाले लाभ के आधार पर कामगारों को उपहार देने को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के बाद इस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बनी। संभवतः 2023- 24 का उपहार कामगारों को प्रदान किया जाएगा। माना जा रहा है कि सेवानिवृत्त होने से पहले इस योजना की मंजूरी पर सीएमडी डा. मिश्रा द्वारा दस्तखत कर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : कुसमुंडा विश्व की सबसे बड़ी कोल माइंस बनेगी, CIL बोर्ड ने क्षमता विस्तार को दी मंजूरी

यूनियन प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में उपस्थित एसईकेएमसी (इंटक) के केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने industrialpunch.com बताया कि कंपनी को होने वाले मुनाफे का लाभ कामगारों को मिलना चाहिए। यह मुद्दा संचालन समिति की बैठक में रखा गया और इस पर सहमित बनाई गई।

संचालन समिति की बैठक में ये मुद्दे भी आए :

  • 26 जनवरी, 2025 के पूर्व 10239 कर्मचारियों का पदोन्नत किया जाएगा।
  • अमृत फ़ार्मेसी की दवाइयों की गुणवत्ता को ठीक किया जाएगा।
  • ओवरसियर के लिये विभागीय परीक्षा 26 जनवरी, 2025 के पूर्व ली जाएगा। माइनिंग सरदार का रिज़ल्ट 26 जनवरी, 2025 के पूर्व ही जारी कर दिया जाएगा।
  • क्लर्क के लिए विभागीय परीक्षा 31 मार्च, 2025 के पूर्व ली जाएगी।
  • फ़र्स्ट क्लास की परीक्षा के लिए माइनिंग परसन को ट्रेनिंग का फ़र्स्ट एड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
  • सेवानिवृत्त पश्चात इससे संबंधित कार्य से आने वालों के ठहरने के लिए स्थान सुनिश्चित किया जाएगा।
  • इंदिरा विहार में नई सोनोग्राफी मशीन एवं सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी।
  • सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रिवाइज एरियर्स एवं रिवाइज पेंशन के लिए शीघ्र कार्यवाही की जाएगी
  • आश्रित के रोज़गार के लिए सरकारी स्कूल के किसी भी कक्षा के प्रमाण पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अभीप्रमाणित को मान्यता दी जाएगी।
  • Website Designing