रांची, 09 जनवरी। गुरुवार को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के हाथों से बीसीसीएल (BCCL) में अनुकंपा आधार पर नियोजन पाने वाले पांच लाभार्थियों को नियोजन पत्र सौंपा गया।
इसे भी पढ़ें : असम के कोयला खदान हादसे के बचाव अभियान में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की टीम शामिल
बीसीसीएल द्वारा जनवरी 2025 माह में 100 नियोजन दिये जाने हैं, इस क्रम में आज पाँच पात्र लाभार्थियों को मंत्री जीके हाथों नियोजन देकर इसकी शुरुआत हूई। मौके पर कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देवदत्त, अतिरिक्त सचिव श्रीमती विश्मिता तेज, कोल इंडिया के चैयरमैन पी एम प्रसाद भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने बताया कि कंपनी ने इस वर्ष अब तक 442 लाभार्थियों को नियोजन दिया गया है। दिसंबर माह में नियोजन शिविर 2.0 में 117 लाभार्थियों को नियोजन पत्र सौंपे गये।
वर्ष 2025 के प्रथम माह में ही 100 लोगों को नियोजन दिया जा रहा है। इसमें पांच लोगों को आज माननीय कोयला मंत्री के हाथों नियोजन पत्र सौंपे गये हैं। बाकी के 95 लाभार्थियों को आगामी सप्ताह में नियोज पत्र वितरित किये जाएंगे।
इसके अलावा बीसीसीएल ने हाल ही में एससी/एसटी और ओबीसी के लिए विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से 77 जूनियर ओवरमैन के पदों पर भी भर्ती की है।
इसे भी पढ़ें : लक्ष्मा रेड्डी अंकल… Absent हैं सर!, कोल पेंशन फंड की मजबूती संबंधी बैठक का मामला
साथ ही चिकित्सकों और नर्सों के पदों को भी भरा गया है। वर्ष 2024-25 के अंत तक बीसीसीएल द्वारा 600 से अधिक लोगों को नियोजन दे दिया जएगा।