ग्रुरुग्राम, 10 जनवरी, 2025: निसान मोटर इंडिया (NISSAN Motor India) ने इस महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी रक्षा बलों (भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना), केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के जवानों के लिए अपनी बेस्टसेलिंग एसयूवी नई निसान मैग्नाइट की बुकिंग पर ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा की पेशकश की है। सीएसडी एएफडी पोर्टल (www.afd.csdindia.gov.in) के माध्यम से बुकिंग पर बोनांजा और सीएसडी के तहत टैक्स में छूट का लाभ लिया जा सकता है। निसान ने देशभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए भी ऑफर की पेशकश की है।

दिसंबर, 2020 में भारत में अपनी लॉन्चिंग के बाद से निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय बी-एसयूवी बनी हुई है। इसने घरेलू एवं निर्यात बाजार में 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उल्लेखनीय आंकड़ा भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में गेम-चेंजर के रूप में निसान मैग्नाइट की भूमिका की पुष्टि करता है। अक्टूबर, 2024 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से नई निसान मैग्नाइट ने भी 10,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है।

भारतीय सशस्त्र बलों के लिए सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत निम्नलिखित होगी:

कैटेगरी

MT VISIA :

एक्स-शोरूम कीमत ₹5,99,400 – सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत* ₹5,27,244 – बचत ₹72,156

MT ACENTA :

एक्स-शोरूम कीमत ₹7,14,000 – सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत ₹6,29,072 – बचत ₹84,928

MT N-CONNECTA :

एक्स-शोरूम कीमत ₹7,86,000 – सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत ₹6,93,776 – बचत ₹92,224

MT TEKNA :

एक्स-शोरूम कीमत ₹8,75,000 – सीएसडी एक्स-शोरूम कीमत ₹7,73,667- बचत ₹1,01,333

*इनके अतिरिक्त इस महीने दिए जा रहे अन्य कंज्यूमर ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकेगा।

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए एक्स-शोरूम कीमत निम्नलिखित होगी:

कैटेगरी

MT VISIA : एक्स-शोरूम कीमत ₹5,99,400 – केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार एक्स-शोरूम कीमत* ₹5,88,100

MT ACENTA : एक्स-शोरूम कीमत ₹7,14,000 – केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार एक्स-शोरूम कीमत ₹6,94,500

MT N- CONNECTA : एक्स-शोरूम कीमत ₹7,86,000 – केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार एक्स-शोरूम कीमत ₹7,63,000

MT TEKNA : एक्स-शोरूम कीमत ₹8,75,000 – केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार एक्स-शोरूम कीमत ₹8,52,000

‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा लॉन्च करने के मौके पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हम इस साल अपने गणतंत्र के 76वें वर्ष में कदम रखने जा रहे हैं। इस मौके पर अपने सैन्य बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के जवानों को विशेषरूप से सिर्फ उनके लिए तय की गई कीमतों पर अपनी फ्लैगशिप एसयूवी नई निसान मैग्नाइट की पेशकश करते हुए हम सम्मानित अनुभव कर रहे हैं। यह विशेष ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा हमारे देश की रक्षा करने वाले इन सच्चे हीरो के समर्पण एवं त्याग के प्रति हमारे सम्मान एवं आभार का प्रतीक है। मैग्नाइट को बोल्ड एवं एक्स्ट्रीम परिस्थितियों में परखा गया है और इसकी यही खूबी इन जवानों के लिए इसे सच्चा साथी बनाती है। इस पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य नई निसान मैग्नाइट को उन लोगों की पहुंच में लाना है जो हमारी आजादी की रक्षा में समर्पित हैं।’

‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा के लिए ग्राहक +91 1800-209-3456 पर रक्षा बलों के लिए बनाई गई 24*7 एक्सक्लूसिव हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

निसान ने ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा ऑफर को देश की सुरक्षा में लगे भारतीय सेनाओं, केंद्रीय अर्धसैनिक एवं राज्य पुलिस बलों की अथक प्रतिबद्धता, त्याग एवं समर्पण के सम्मान में पेश किया है। इस पहल के लिए निसान ने समर्पित रूप से 24*7 हेल्पडेस्क भी स्थापित की है, जिससे बुकिंग एवं डिलीवरी की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। इससे जवानों को अपने दैनिक जीवन के दबावों के बीच नई निसान मैग्नाइट की खरीद का एक सुगम अनुभव मिल सकेगा।

नई निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट में सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी एसयूवी में से एक है और 2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से भारतीय एवं वैश्विक बाजार में निसान की स्थिति को मजबूत करने में भूमिका निभा रही है। हाल ही में निसान मोटर इंडिया ने वैश्विक स्तर पर रीफ्रेश्ड नई निसान मैग्नाइट पेश की है। इस मॉडल को खूबसूरती के साथ डिजाइन में जापान की उत्कृष्टता और उत्पादन में भारत की दक्षता को साथ लाते हुए तैयार किया गया है। यह निसान मोटर इंडिया के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के सिद्धांत को मजबूती देती है और ग्राहकों की संतुष्टि को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता को भी इससे मजबूती मिली है।

  • Website Designing