रांची, 10 जनवरी। दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रांची में सीसीएल एक अत्याधुनिक 200 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) की आधारशिला रखी।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री रेड्डी ने BCCL में अनुकंपा नियोजन पत्रों का किया वितरण
सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) का यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 300 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा। प्रबंधन ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र को उच्च- गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की घोषणा 26 जनवरी, 2023 को सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने की थी।
प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत की
रांची की अपनी यात्रा के दूसरे दिन मंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत की और कॉरपोरेट प्रशिक्षण केंद्र, भारतीय कोयला प्रबंधन संस्थान (IICM) में महिला नेतृत्व कार्यक्रम, ’ज्योतिः एक साथ उठना, रास्ता दिखाना’ के उद्घाटन बैच से भी मुलाकात की। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत केंद्र में एक पौधा भी लगाया।
इसे भी पढ़ें : लक्ष्मा रेड्डी अंकल… Absent हैं सर!, कोल पेंशन फंड की मजबूती संबंधी बैठक का मामला
इस दौरान कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, सचिव (कोयला), अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज, भारत सरकार के सलाहकार (परियोजनाएं) आनंदजी प्रसाद तथा कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया, सीसीएल और आईआईसीएम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।