खनन क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान The Indian Mining and Engineering Journal (1961 से कार्यरत ) ने एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को Lifetime Achievement award से नवाज़ा है।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री ने CCL के 200 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी

यह अवार्ड 8-9 जनवरी को भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित 3rd International Conference on Safe and Sustainable Mining Practices के दौरान प्रदाय किया गया।

सीएमडी डॉ मिश्रा को सामग्री प्रबंधन में देश के लब्धप्रतिष्ठित संस्थान Indian Institute of Materials Management द्वारा Chief Executive Officer of the year 2024 (Public Sector) का पुरस्कार भी दिया गया है।

सीएमडी डॉ मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल ने विगत दो वर्षों में जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडरिंग में नया रिकॉर्ड कायम किया है। GeM पोर्टल सामग्री के क्रय का बेहद पारदर्शी प्लेटफार्म है।

इसे भी पढ़ें : iGOT Karmayogi प्लेटफार्म पर SECL की धूम

आज मुख्यालय में निदेशक मंडल से एन फ्रेंकलिन जयकुमार व निदेशक वित्त डी सुनील कुमार ने सीएमडी एसईसीएल को उक्त दोनों सम्मान भेंट किए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एमएम मनोज उपाध्याय, महाप्रबंधक सिस्टम शान्तनु मिश्रा, मनीष कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक /टीएस सीएमडी भी उपस्थित रहे।

  • Website Designing