कोरबा, 11 जनवरी (Industrial Punch Desk) : अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) का दौरा कोरबा जिले के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। अडानी के कोरबा आगमन से पताड़ी स्थित विद्युत संयंत्र की दूसरे चरण (Stage- II) की विस्तार परियोजना को पूरा करने में न केवल तेजी आएगी बल्कि तीसरे चरण (Stage- III) के प्रोजेक्ट पर भी मुहर लगने की संभावना है।

यहां बताना होगा कि बीते साल अडानी पॉवर लिमिटेड (Adani Power Limited) ने 600 मेगावाट (MW) क्षमता वाले लैंको लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (Lanco Amarkantak Power Limited) का अधिग्रहण किया था। लैंको प्रबंधन ने दूसरे चरण की विस्तार परियोजना का भी शुभारंभ किया था। इसके तहत 660 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाई स्थापित की जा रही थी। इसी बीच कंपनी दिवालिया हो गई। इससे विस्तार परियोजना अटक गई।

इसे भी पढ़ें : Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी 12 को आएंगे कोरबा, पताड़ी संयंत्र का करेंगे दौरा

अडानी पॉवर लिमिटेड ने पताड़ी संयंत्र का अधिग्रहण करने के साथ ही अटकी पड़ी दूसरे चरण की इकाई क्रमांक 3 एवं 4 को पूरा करने की कवायद प्रारंभ कर दी है। दूसरे चरण का लगभग 60- 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। शेष कार्य को पूरा करने के लिए अडानी पॉवर लिमिटेड ने पॉवर मेक प्रोजेक्टस (Power Mech Projects) को 294 करोड़ रुपए का ठेका आबंटित किया है। इसके तहत यूनिट 3 एवं 4 की ओवरआयलिंग, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और स्टीम जनरेटर जैसे प्रमुख कार्य होंगे। गौतम अडानी अपने दौरे के दौरान दूसरे चरण की स्थिति की जायजा लेंगे।

तीसरे चरण की है तैयारी

अडानी पॉवर लिमिटेड के सूत्रों के अनुसार अडानी पॉवर लिमिटेड की पताड़ी संयंत्र परिसर में ही तीसरे चरण के तहत 800 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयां स्थापित करने की योजना है। गौतम अडानी का दौरा इसकी संभावनाओं को टटोलेगा। बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को 800- 800 मेगावाट क्षमता वाली 5 एवं 6 नम्बर यूनिट स्थापित करने पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन द्वारा मुहर लगाई जा सकती है। ऐसा हुआ तो फिर राज्य के साथ एमओयू होगा।

इसे भी पढ़ें : 2030 तक 300 MT स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में छत्तीसगढ़ की होगी सबसे अहम भूमिका : CM विष्णु देव साय

चार्टर प्लेन से आएंगे

जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का 12 जनवरी को कोरबा जिले के पताड़ी स्थित संयंत्र में आगमन हो रहा है। बताया गया है कि वे चार्टर प्लेन से रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए कोरबा के पताड़ी स्थित अदानी पॉवर लिमिटेड के संयंत्र पहुंचेंगे। संयंत्र परिसर में हेलीपेड बना हुआ है। संयंत्र सूत्रों के अनुसार गौतम अडानी का आगमन 11.30 से 12 बजे के बीच होगा। बताया गया है कि वे लगभग एक घण्टा रूकेंगे और संयंत्र का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

बीते साल किया था अधिग्रहण

यहां बताना होगा कि बीते साल सितम्बर में अडानी पॉवर लिमिटेड ने लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। संयंत्र से वर्तमान में 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। अधिकांश बिजली पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों के माध्यम से हरियाणा और मध्य प्रदेश डिस्कॉम को आपूर्ति की जाती है। दूसरे चरण की विस्तार परियोजना के उत्पादन में आ जाने के बाद अडानी पॉवर लिमिटेड के पताड़ी संयंत्र की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 1920 मेगावाट हो जाएगी।

 

  • Website Designing