सिंगरौली, 14 जनवरी। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने खड़िया क्षेत्र में 11.5 CuM बकेट क्षमता वाला नया फ्रंट-एंड व्हील लोडर (Front-End Wheel Loader) उतारा है।
क्षेत्र के जीएम, वरिष्ठ परियोजना अधिकारियों और जीएमएमसीओ के प्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन किया गया। यह बड़ी क्षमता वाला लोडर कोयला उत्पादन, प्रेषण और समग्र परिचालन प्रदर्शन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
एनसीएल अपनी खदानों में नई मशीनरी की तैनाती के साथ उत्पादकता और सुरक्षा को प्राथमिकता देना जारी रखे हुए है।