Gunjan Kumar Sinha

गुंजन कुमार सिन्हा (Gunjan Kumar Sinha) ने 15 जनवरी, 2025 को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण किया।

गुंजन कुमार सिन्हा ने जुलाई 1994 में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के साथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, सीआईएल की एक सहायक कंपनी में कल्याण अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में अपनी समर्पण यात्रा आरंभ की थी।

उनके पास जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS), रांची से कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री और इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD), नई दिल्ली से प्रशिक्षण और विकास में डिप्लोमा है। श्री सिन्हा ने ESCP बिजनेस स्कूल, पेरिस में उन्नत प्रशिक्षण के माध्यम से अपने नेतृत्व और प्रबंधन कौशल को और निखारा है।
उन्होंने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की कई कोयला खदानों में 16 साल समर्पित किए, जहां उन्होंने कार्मिक और प्रशासन (पी&ए) विभाग का नेतृत्व किया। इसके बाद उनकी पदस्थापना सतर्कता विभाग में रही, जहां उनका सेवाकाल सात साल का रहा और उन्होंने अनुशासनात्मक कार्यवाहियों और कानूनी मामलों का प्रबंधन किया।

उनका योगदान सीसीएल में भूमि और राजस्व अनुभाग के कानूनी प्रभाग में भी रहा। जनवरी 2022 में, श्री सिन्हा ने सीआईएल में कर्मठ एवं समर्पित कार्यबल में सतत संवर्धन के लिए कंपनी के भर्ती प्रभाग के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला और अधिकारियों की भर्ती का सुप्रबंधन किया।

संगठनात्मक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अगले क्रम में, उन्होंने मई 2024 से मानव संसाधन विकास प्रभाग के प्रमुख के रूप में अतिरिक्त दायित्व ग्रहण किया और कोल इंडिया लिमिटेड की कर्म शक्ति को सुदृढ़ करने के लिए उनका कौशल एण्ड प्रतिभा विकास किया।

कोल इंडिया लिमिटेड में उनके लगभग 31 वर्षों के विशाल अनुभव से निश्चित रूप से न केवल ईसीएल बल्कि पूरे कोयला उद्योग को लाभ होगा।

  • Website Designing