सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के अध्ययन दौरे के अंतर्गत SECL सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने 20 जनवरी, 2025 को कोच्चि में “Landholding optimization in CPSUs” विषय पर आयोजित अनौपचारिक चर्चा में एसईसीएल का प्रतिनिधित्व किया।
बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना/परियोजना(अति.प्र)) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास एवं अन्य शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में सरकारी उपक्रमों में भू-स्वामित्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।