संबलपुर, 21 जनवरी। कोल इंडिया (CIL) की सबसे बड़ी अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने 10.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ 175 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन को पार कर लिया है।
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने पिछले वर्ष की तुलना में 24 दिन पहले यह उपलब्धि हासिल की है। 20 जनवरी की स्थिति में एमसीएल ने 175.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।
2024- 25 के लिए कंपनी के समक्ष 225 मिलियन टन का लक्ष्य है। कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है 225 मिलियन टन का आंकड़ा पार हो जाएगा।