कोयला खनन में विशेष योग्यता के लिए प्रसिद्द आनंदजी प्रसाद ने 21 जनवरी, 2025 को WCL के निदेशक (तकनीकी / योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाला।

इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी / संचालन) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, सभी महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ अधिकारी गण ने श्री प्रसाद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसके पूर्व श्री प्रसाद भारत सरकार के कोयला मंत्रालय में परियोजना सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। श्री आनंदजी प्रसाद को कोल माइनिंग उद्योग में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव प्राप्त है।

उन्होंने आई.आई.टी- खड़गपुर से वर्ष 1989 में खनन इंजीनियर में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसी वर्ष कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) के साथ एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया। कोयला एवं धातु खदानों की योजना, डिजाइन के साथ-साथ कोयला खदान संचालन तथा प्रबंधन में विविध अनुभव वाले श्री प्रसाद की कोल इंडिया एवं कोयला मंत्रालय के लिए कई नीतियों, रोडमैप, विजन दस्तावेजों के निर्माण में प्रमुख भूमिका रही हैं।

श्री प्रसाद ने कोल इंडिया तथा कोयला क्षेत्र में कई अभिनव पहल की है। इनमें कोल इंडिया की सात खुली खदानों में डिजिटल परिवर्तन, बंद खदानों को फिर से खोलना, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड में खनन प्रयोगशाला को एनएबीएल (NABL) मान्यता प्रदान कराना शामिल है।

उन्हें प्रबंधन के साथ-साथ कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त है तथा उन्होंने वर्ष 2010 में रांची विश्वविद्यालय से लॉ स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की है।

  • Website Designing