Budget 2025 : निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है।“ पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Budget 2025 Live : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया, नए आयकर विधेयक का प्रस्ताव
उन्होंने आगे कहा, “…मैं कर दर संरचनाओं को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं: 0 से 4 लाख रुपये – शून्य, 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये – 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये – 10%, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये – 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये – 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये – 25% और 24 लाख रुपये से अधिक – 30%। पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उन्हें कोई कर नहीं देना होगा…”
नई टैक्स रिजीम
आय – टैक्स (%)
₹0- 4 लाख : 00%
₹4 – 08 लाख : 05%
₹8 – 12 लाख : 10%
₹12- 16 लाख : 15%
₹16- 20 लाख : 20%
₹ 20- 24 लाख : 25%
₹ 24 से ज्यादा : 30%