नई दिल्ली, 01 फरवरी। चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में दो माह शेष रह गए हैं। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) को प्रोडक्शन एवं डिस्पैच के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत करनी होगी।
अप्रेल 2024 – जनवरी 2025 तक की स्थिति में सीआईएल का उत्पादन 621.14 मिलियन टन (MT) पर पहुंचा है। सीआईएल को टारगेट पूरा करने के लिए 59 दिनों में 216.86 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना होगा। हालांकि कंपनी अपने लक्ष्य 838 मिलियन टन से पीछे रह सकती है। क्योंकि एसईसीएल जैसी बड़ी सहयोगी कंपनी पीछे चल रही है।
इधर, अप्रेल- जनवरी तक की अवधि में डिस्पैच 625.48 मिलियन टन दर्ज किया गया है।
देखें अप्रेल 2024 – जनवरी 2025 तक की स्थिति में अनुषांगिक कंपनीवार कोयला उत्पादन एवं सालाना लक्ष्य (आंकड़े मिलियन टन में) :
- बीसीसीएल : 32.68 (लक्ष्य 45.0)
- सीसीएल : 66.76 (लक्ष्य 100.0)
- ईसीएल : 39.44 (लक्ष्य 54.0)
- एमसीएल : 183.11 (लक्ष्य 225.0)
- एनसीएल : 117.19 (लक्ष्य 139.0)
- एसईसीएल : 128.94 (लक्ष्य 206.0)
- डब्ल्यूसीएल : 52.81 (लक्ष्य 69.0)
- सीआईएल कुल : 621.14 (लक्ष्य 838.0)