नई दिल्ली, 03 फरवरी। सोमवार को राज्यसभा में कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने अपने अधीन कोल कंपनियों में नियोजित मैनपॉवर (Manpower) की जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें : कॅमर्शियल कोल माइनिंग : नीलामी का 11वां दौर, अडानी, जिंदल, बालको सहित 46 कंपनियों ने जमा की बोलियां
कोयला मंत्रालय ने बताया है कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) में तैनात व्यक्तियों की कुल संख्या तीन लाख 92 हजार 22 है।
कंपनीवार नियोजित कुल मैनपॉवर
- सीआईएल- 3,30,318
- एससीसीएल- 40,893
- एनएलसीआईएल- 20,811
- कुल- 3,92,022