Just Transition in Coal Industry : रांची, 10 फरवरी। स्वनीति इनिशिएटिव एवं डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़ एवं बोकारो जिले के कोयला निर्भरता पर किए गए रिसर्च- स्टडी का फाइनल रिपोर्ट मंगलवार को रांची के ब्लू रेडिशन होटल में प्रस्तुत की जाएगी।
इस कार्यक्रम में झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रविन्द्र महतो, विधायक अरूप चटर्जी, विधायक कुमार जयमंगल, सीसीएल के निदेशक कार्मिक एचएन मिश्रा, निदेशक वित्त पवन मिश्रा, सीसीएल के जीएम (फारेस्ट) सीएस तिवारी समेत कई कोयला अधिकारी, गणमान्य शिक्षाविद, समाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे एवं रिपोर्ट पर अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम से कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
स्वनीति इनिशिएटिव के फेलो ऋषिकिशोर ने बताया कि रामगढ़ एवं बोकारो जिले में कोयला पर निर्भरता को लेकर पिछले डेढ़ वर्ष से रिसर्च स्टडी की गई। इसके तहत दोनों जिलों में घर – घर का सर्वे, उद्योगों का सर्वे, लोगों से बातचीत, फोकस ग्रुप डिस्कशन, पंचायत के चुने हुए जन प्रतिनिधियों, कोयला कामगारों, ठेका मजदूरों, यूनियन नेताओं से बातचीत की गई। पंचयात प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के साथ वर्कशॉप आयोजित की गई।
इस स्टडी का उद्देश्य यह पता लगाना था कि कोयला पर निर्भर आबादी कितनी है, कैसी निर्भरता है। जस्ट ट्रांजीशन के तहत एवं 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के तहत कोयले के होने वाले फेज डाउन के तहत कोयला क्षेत्रों, कोयला पर निर्भर आबादी का आर्थिक विविधीकरण की राह क्या होगी।
इस स्टडी में कई आश्चर्यजनक जानकारियां और तथ्य प्राप्त हुए हैं। कोयले पर निर्भर आबादी ने अपने आर्थिक विविधीकरण की राह बताई है।
कार्यक्रम में स्वनीति इनिशिएटिव के निदेशक रिसर्च डॉ संदीप पाई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जबकि इस रिसर्च स्टडी के प्रमुख आंकड़े पीपीटी के माध्यम से फेलो ऋषिकिशोर एवं एसोसिएट दीक्षा पांडे प्रस्तुत करेंगी, मॉडरेट करेंगी।